![]() |
| सहकारिता से प्रशस्त विकसित भारत का मार्ग – न्यू इंडिया समाचार Image Source: Central Bureau of Communication (CBC), Govt. of India Copyright: Government of India (Official Publication) भारत में सामाजिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक विकास को मज़बूती देने में सहकारिता की भूमिका ऐतिहासिक रही है। कमजोर और पिछड़े वर्गों के सशक्तीकरण, रोजगार के अवसर और सामाजिक-वित्तीय समावेशन में सहकारिता एक भरोसेमंद माध्यम बनी है। इसी विषय को केंद्र में रखकर न्यू इंडिया समाचार के ताज़ा अंक की कवर स्टोरी प्रकाशित की गई है। सहकारिता से सशक्त भारत की दिशान्यू इंडिया समाचार (1–15 दिसंबर 2025) की कवर स्टोरी का विषय “सहकारिता से प्रशस्त विकसित भारत का मार्ग” है। इसमें बताया गया है कि किस तरह सहकारिता आधारित आर्थिक मॉडल भारत के भविष्य को नया आकार दे रहा है। सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के बाद पिछले करीब साढ़े चार वर्षों में 100 से अधिक प्रशासनिक और नीतिगत पहल की गई हैं, जिससे इस क्षेत्र को नई ऊर्जा मिली है। पाँच ‘पी’ मॉडलइस पहल को पाँच ‘पी’ पर आधारित बताया गया है: People (लोग) Platform (प्लेटफॉर्म) PACS (पैक्स) Policy (नीति) Prosperity (समृद्धि) यह मॉडल सहकारिता आंदोलन को विस्तार और मज़बूती प्रदान कर रहा है। इस अंक की अन्य विशेष सामग्री भारतीय कला जगत के महान कलाकार श्री नंदलाल बोस पर विशेष आलेख आईसीसी महिला विश्व कप विजेता टीम के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बातचीत बहुभाषीय उपलब्धता ई-न्यू इंडिया समाचार का यह अंक: हिंदी अंग्रेज़ी और 11 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे अधिक से अधिक पाठक इससे जुड़ सकें। 🔗 Source (स्रोत)न्यू इंडिया समाचार केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार Official e-publication --- सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि भारत की सामाजिक मजबूती का आधार रही है। न्यू इंडिया समाचार की यह कवर स्टोरी सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत की यात्रा को सरल और तथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत करती है। --- ⚠️ Disclaimer डिस्क्लेमर: यह समाचार सरकारी प्रकाशन एवं आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। मलकापुरम न्यूज़ का उद्देश्य केवल सूचना को जनहित में प्रस्तुत करना है। किसी भी प्रकार की आपत्ति या त्रुटि की स्थिति में सुधार हेतु संपर्क करें। editor.malkapuramnews@gmail.com --- ✍️ Editor Credit Edited & Published by: Malkapuram News Digital Desk |
सहकारिता से विकसित भारत का मार्ग: न्यू इंडिया समाचार की विशेष कवर स्टोरी
By -shaikh isa
Wednesday, December 17, 2025
0
Tags:

