![]() |
| Nagpur Vidhan Bhavan Winter Session 2025 – Malkapur Parapeth issues raised by Adv. Shoaib Shaikh आज नागपुर विधान भवन में चल रहे हिवाळी अधिवेशन के दौरान मलकापुर परिसर, विशेषकर पारपेठ क्षेत्र से जुड़े कई प्रलंबित मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण पहल की गई। इस दौरान जिल्हा उपाध्यक्ष (राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी) एड. शोएब शेख ने प्रशासन को विभिन्न लंबित विषयों की विस्तृत माहिती सौंपकर स्थानीय नागरिकों की चिंता सीधे सरकार तक पहुंचाई। 🔹 मलकापुर-पारपेठ के प्रलंबित प्रश्नों पर चर्चाहिवाळी अधिवेशन में उपस्थित रहते हुए एड. शोएब शेख ने पारपेठ व आसपास के क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर प्रशासनिक अधिकाऱ्यांसोबत संवाद साधला। स्थानीय नागरिक लंबे समय से इन समस्याओं के समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख मुद्दे शामिल थे— मूलभूत सुविधाओं का अभाव रस्ते, पाणी व जलनिकासी व्यवस्था सुरक्षा व सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े आवश्यक निर्णय लम्बे समय से अटके विकास कार्य 🔹 प्रशासन को लिखित व मौखिक माहिती प्रदानएड. शोएब शेख ने कहा कि क्षेत्र के लोग जो अपेक्षा रखते हैं, उन्हें अधिवेशन के मंच से प्रशासन तक पहुँचाना ही जनसेवक का कर्तव्य है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित विभागों को क्षेत्र की वास्तविक परिस्थितियों से अवगत कराया। 🔹 नागरिकों में समाधान की उम्मीद बढ़ीअधिवेशन स्तर पर मुद्दे उठने से स्थानीय नागरिकों में यह विश्वास मजबूत हुआ है कि आने वाले दिनों में इन विषयों पर ठोस कार्यवाही हो सकती है। “मलकापुर व पारपेठ परिसर के प्रलंबित प्रश्न वर्षों से समाधान की प्रतीक्षा में हैं। अधिवेशन में उपस्थित रहकर हमने प्रशासन को पूरी माहिती दी है। नागरिकों के अधिकारों की लढत हम हमेशा करते रहेंगे।” — ॲड. शोएब शेख, जिल्हा उपाध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी हिवाळी अधिवेशन में मुद्दे उठना क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। अब प्रशासन की आगे की कार्यवाही पर सबकी नजरें टिकी हैं। मलकापुर व पारपेठ परिसर के नागरिक आने वाले दिनों में ठोस निर्णय की उम्मीद रख रहे हैं। डिस्क्लेमर: यह समाचार स्थानीय सूत्रों एवं उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। मलकापुरम न्यूज़ तथ्य प्रस्तुत करने में पूरी सावधानी बरतता है, फिर भी किसी भी त्रुटि या आपत्ति की स्थिति में सुधार हेतु कृपया हमसे संपर्क करें।---Editor: Edited by Shaikh isa |

