![]() |
| Students studying in classroom स्थानीय समाजसेवी व युवा नेता रेहान आरीफ शेख ने विद्यार्थियों की समस्याओं को सामने लाते हुए शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की माँग की है। शिक्षा ही युवाओं का असली हथियाररेहान आरीफ शेख ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है। लेकिन कई विद्यालयों और महाविद्यालयों में संसाधनों की कमी के कारण विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से रखी माँगउन्होंने प्रशासन से अपील की कि शिक्षा संस्थानों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्त किए जाएँ। साथ ही पुस्तकालय, प्रयोगशाला और खेलकूद की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। छात्रवृत्ति और मार्गदर्शन ज़रूरीरेहान आरीफ शेख ने यह भी कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएँ और मार्गदर्शन कार्यक्रम बेहद ज़रूरी हैं। इनसे प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। युवाओं के लिए संदेशउन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लें, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। बुलढाणा में आम आदमी पार्टी की बैठक, मलकापुर शहर अध्यक्ष बने शेख जमील शेख जानमोहम्मद --- रेहान आरीफ शेख का मानना है कि विद्यार्थी ही राष्ट्र का भविष्य हैं। उन्हें सही शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करना ही देश की प्रगति की असली कुंजी है। डिस्क्लेमर: यह समाचार स्थानीय सूत्रों एवं उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। मलकापुरम न्यूज़ तथ्य प्रस्तुत करने में पूरी सावधानी बरतता है, फिर भी किसी भी त्रुटि या आपत्ति की स्थिति में सुधार हेतु कृपया हमसे संपर्क करें। Editor: Shaikh Isa |
रेहान आरीफ शेख ने विद्यार्थियों के हितों के लिए उठाई आवाज
By -shaikh isa
Thursday, September 25, 2025
1


Salam
ReplyDelete