![]() |
| मलकापुर तहसीलदार कार्यालय में AIMIM पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। (03 अक्तूबर 2025, मलकापुर) मलकापुर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) जिला बुलढाणा द्वारा तहसीलदार कार्यालय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मौलाना तौकीर रज़ा एवं मुस्लिम नागरिकों की गिरफ्तारी और उनके घरों को ढहाने जैसी कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज की गई। ज्ञापन की मुख्य बातेंAIMIM पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि बरेली प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए, प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा और वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए तथा भविष्य में किसी भी निर्दोष नागरिक पर असंवैधानिक कार्रवाई न हो। --- स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगीज्ञापन सौंपने के दौरान AIMIM जिला अध्यक्ष दानीश शेख, मलकापुर शहर अध्यक्ष इमरान रशीद खान, इमरान खान मौलाना, तनवीर शेख, इकराम शाह, रेहान शेख, अशरफ शेख, अकमल खान, आसिफ पत्रकार, इरफान खान, रईस दारा, मुबाशिर खान (बादशाह), शेरू टेलर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। --- प्रशासन को सौंपी गई कॉपीज्ञापन की एक प्रति स्थानीय तहसीलदार कार्यालय को सौंपते हुए प्रशासन से अपेक्षा जताई गई कि यह मांग राष्ट्रपति महोदय तक तत्काल पहुंचाई जाए। |
मलकापुर में AIMIM पदाधिकारियों का यह कदम स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने राष्ट्रपति से न्याय, मुआवज़ा और संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़े 👇👇👇
https://www.malkapuramnews.in/2025/10/maha-tet-2025-pune-nivedan-students_0979291013.html
डिस्क्लेमर: यह समाचार स्थानीय सूत्रों एवं उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। मलकापुरम न्यूज़ तथ्य प्रस्तुत करने में पूरी सावधानी बरतता है, फिर भी किसी भी त्रुटि या आपत्ति की स्थिति में सुधार हेतु कृपया हमसे संपर्क करें। contact@malkapuramnews.in
Editor: Shaikh Isa (Digital Journalist, Founder & Editor – Malkapuram News)

