मलकापुर में नेता ज्यादा पर विकास कम
मलकापुर 27 अगस्त
मलकापुर शहर में नेताओं की संख्या तो दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है
लेकिन विकास कार्यों की रफ्तार आज भी धीमी बनी हुई है
चुनावी मौसह आते ही नेता वादों की झड़ी लगा देते हैं लेकिन सच्चाई यह है
कि मलकापुर की कई बुनियादी सुविधाएं अधूरी है स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों की हालत जर्जर है और पानी भी बड़ी मुश्किल से साफ मिल पाता है
और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बहुत कम है शहर में राजनीतिक गतिविधियों तो ज़ोरों शोरो पर है
लेकिन विकास की असली तस्वीर लोगों को निराश कर रही है
लोगों की मांग है की केवल राजनीति नहीं बल्के शिक्षा स्वास्थ रोजगार और बुनियादी चीजों पर भी ध्यान दिया जाए
अगर नेताओं की संख्या के साथ विकास की रफ्तार भी बड़े, तभी मलकापुर की असली तरक्की संभव होगी


Beshak
ReplyDelete