ब्रेकिंग न्यूज़: पहलवान शाह बाबा का संदल सम्पन्न
मलकापुर। आज शहर में आयोजित पहलवान शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना संदल पूरी श्रद्धा और अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही दरगाह परिसर में ज़ायरीन का तांता लगा रहा। दूर-दराज़ इलाक़ों से लोग चादर और गुलाब लेकर हाज़िरी देने पहुंचे।
संदल के दौरान फ़ातिहा और दुआओं का सिलसिला चलता रहा, जिससे पूरा माहौल रूहानियत और सुकून से भर गया। स्थानीय इंतज़ामिया कमेटी ने लंगर का बेहतरीन इंतज़ाम रखा, जिसका हज़ारों ज़ायरीन ने लाभ उठाया।
ज़ायरीन ने बाबा साहब से अमन, सलामती और तरक़्क़ी की दुआ मांगी और पूरे इलाक़े में भाईचारे और मोहब्बत का सुंदर संदेश फैलाया।
Malkapur News, Shah Baba Sandal, Local News, Spiritual Events

Salam
ReplyDelete